बलिया पत्रिका :- अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने महिलाओं के बीच 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान शुरू किया। उसी क्रम में आज दिनांक 20 दिसम्बर 20 21 को स्थान ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय कृषि मंडी रसड़ा से 3 किमी की पदयात्रा करते हुए नगर भ्रमण के उपरांत प्यारेलाल चौराहे पर यात्रा समापन हुई। उक्त विधानसभा की पदयात्रा में मुख्य रूप से प्रियंका गांधी जी की नारी शक्ति के क्रम में छात्राओं के लिए विशेष सुनिश्चित की गई है। घोषणा पत्र में टिकट में महिलाओं की 40% हिस्सेदारी, इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन, स्नातक पास छात्राओं को स्कूटी, 1 साल में तीन मुफ्त सिलेंडर, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, नए सरकारी पदों में आरक्षण प्रावधानों के अनुसार 40% महिलाओं की नियुक्ति, प्रदेश में वीरांगनाओं के नाम पर 75 दक्षता विद्यालय, आशा बहुओं को मानदेय 2200 से 10,000 करने, विधवा पेंशन 500 से 1000 करने तथा दो लाख नौकरी, संविदा कर्मियों को नियमित करने संबंधी घोषणा से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर जिला महासचिव विशाल चौरसिया, प्रदीप तिवारी, परशुराम, सूर्यकांत यादव ,रामाशंकर यादव, तारकेश्वर पांडे, आशुतोष पांडे, मालती देवी ,मुनिया, पूनम राजभर, रामावती देवी, रीता राजभर, सुनीता कुमारी, सविता कुमारी, रंजना देवी, मीना राजभर, मुनीराम, दीपक राजभर ,श्रीकांत, गौतम ,धर्मेंद्र यादव, शैलेंद्र यादव ,अविनाश राम, हीरा राजभर योगी राजभर रुस्तम रूहानी राजभर अखिलेश राजभर गोपीचंद राजभर श्रीकांत गौतम धर्मेंद्र यादव हीरा राजभर इत्यादि लोग पदयात्रा मे उपस्थित रहे।
आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट