Click to Subscribe!

सुविधा शुल्क देने में असमर्थ पीएम आवास पाने से वंचित


बलिया पत्रिका
:- भले ही केन्द्र सरकार सभी गरीब आवास विहीन लोगों को पक्का छत मुवशर कराने के लिए कृत संकल्पित है, लेकिन लोक सेवकों के कदाचारिता के चलते वास्तविक गरीब सरकारी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित हो रहा है, जिसे पाने का वह प्रथम हकदार हैं।


       जनपद बलिया के चिलकहर ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम गोपालपुर में घासफूस की झोपड़ी डाल मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले पीएम आवास फाइनल सूची में नाम अंकित होने के बाद भी सुविधा शुल्क न देने से खारखाये ग्राम पंचायत सचिव गोपालपुर एवं सहायक लेखाकार ब्लॉक चिलकहर द्वारा दुरभि-संधि के चलते पीएम आवास पाने से बंचित हो आवास विहीनता का दंश झेल रहे हैं।


      डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक समिति के अध्यक्ष गोपी नाथ चौबे ने प्रदेश सरकार के मुखिया सहित जिलाधिकारी एंव बीडीओ को संप्रेषित अपने पत्र कहा है कि सुविधा शुल्क लेकर जिन लोगों को आवास की किस्त जारी किया गया है, उसमें से अधिकांश लोगों से भी यह लोग प्रथम आवास पाने की पात्रता रखते है परन्तु ग्राम पंचायत अधिकारी एंव सहायक लेखाकार के भ्रष्टता के चलते आवास पाने से बंचित हो रहे  हैं।


आशुतोष पाण्डेय की रिपोर्ट