कुलपति ने इस समारोह की सराहना करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं ने 'उमंग 2024' के माध्यम से समाज को एक संदेश दिया है। भगवान राम, लक्ष्मण, और सीता की प्रस्तुतियाँ सभी को प्रभावित की। विद्यालय के प्रमुख ने छात्रों और उनके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि कठिनाईयों का सामना करने वाले ही आगे बढ़ते हैं।
सीबीएसई क्लस्टर हॉकी और कबड्डी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। 'सरस्वती वंदना' और 'गणेश वंदना' जैसे धार्मिक प्रस्तुतियों ने समारोह को और भी महत्वपूर्ण बनाया। नन्हें बच्चों ने 'सॉरी सॉरी सॉन्ग' और 'मैं हूं दबंग' पर ग्रुप डांस करके कार्यक्रम में रंग भर दिया।
प्रधानाध्यापक ने उपस्थित अतिथियों को छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक और खेल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डॉ धर्मात्मानंद और मैनेजिंग डायरेक्टर तुषारनंद ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया और धन्यवाद व्यक्त किया। उमंग का संचालन आनंद मिश्र और श्रुति ने संयुक्त रूप से किया।
