Click to Subscribe!

फार्मेसी एजुकेशन के जनक की मनाई गई जयंती


बलिया पत्रिका :- कल दिन बुधवार को जमुना राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी मानपुर चितबड़ागांव बलिया में फार्मेसी एजुकेशन के जनक के नाम से प्रसिद्ध प्रो महादेव लाल श्राफ की 122 वीं जयंती सभी छात्र छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक इं तुषार नंद जी ने उनके जीवन शैली की सराहना करते हुऎ जीवन क्रम से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डलते हुऎ सभी को इमानदारी, निष्ठा से कार्य करने हेतु एवं उनके जीवन से कुछ शिक्षा प्राप्त करने हेतु सभी को प्रेरित किये। इस अवसर पर प्रवक्ता नगेंद्र सिंह , आलोक श्रीवास्तव ,सुधीर पांडेय एवं अन्य उपस्थित रहे। फार्मेसी छात्रा राजनंदिनी और छात्र अब्दुल अहद एवं प्रभाकर यादव ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालें।