बक्सर पत्रिका / डुमरांव :- आज दिन गुरुवार को नगर के कालीनगर स्थित सेंट जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल अपनी कला और विज्ञानिक दक्षता को प्रदर्शित किया, बल्कि उनके अभिभावकों और समाज को भी उनकी प्रतिभा से रूबरू करवाया। इस प्रदर्शनी के दौरान, स्कूल के छात्रों ने अपने विभिन्न विज्ञान और कला प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत किया। यहाँ पर, विद्यार्थियों ने अपने आविष्कारों, प्रोटोटाइप्स, मॉडल्स, चित्रकला का प्रदर्शन किया। इन प्रोजेक्ट्स में, विज्ञान के क्षेत्र में रोचक अनुसंधान और प्रदर्शन शामिल थे, जैसे कि रोबोटिक्स, विज्ञान के प्रयोग, और पर्यावरणीय अध्ययन। साथ ही, कला क्षेत्र में भी, छात्रों ने अपनी कला और सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया, जैसे कि पेंटिंग, स्केचिंग, और स्थापत्य कला।
इस आयोजन में, छात्रों के माता-पिता भी उपस्थित थे, जो अपने बच्चों की प्रतिभा के प्रति गर्व और सम्मान जता रहे थे। उन्होंने अपने बच्चों को समर्थन और प्रेरणा दी, जो उनके बच्चों के लिए एक बड़ी मोटिवेशनल फैक्टर बना। स्कूल के निदेशक शिक्षाविद डॉ रमेश सिंह ने इस उत्सव में उपस्थित लोगों का स्वागत किया और छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के जीवन के विकास में इस प्रकार की प्रदर्शनी का विशेष योगदान रहता है। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रही।